WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं : Caste Certificate Haryana 2024

जाति प्रमाण पत्र अन्य दस्तावेजों की तरह ही बहुत महत्वपूर्ण और सरकारी कानूनी दस्तावेज है.यह दस्तावेज खास तौर पर SC,ST,OBC जाति समूह को वितरित किया जाता है.  अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी है और जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है. तो अब आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नही है. क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से Online जाति प्रमाण पत्र हरियाणा के लिए Apply कर सकते है . तो इस Article के माध्यम से हम आपको Haryana Caste Certificate से जुड़ी कई खास जानकारियां प्रस्तुत करने जा रहें हैं. जो कि आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.

हरियाणा आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

Haryana Caste Certificate Online

जो भी Haryana राज्य के निवासी Haryana Caste Certificate बनवाना चाहते हैं. तो अब इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए एक Web Portal https://saralharyana.gov.in/ Launch किया है. जिसके माध्यम से आप Haryana Caste Certificate Online Apply कर सकते है. जाति प्रमाण पत्र के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं का लाभ SC, ST,OBC जाति वर्ग के नागरिक प्राप्त कर सकते है. तो आइए हम आपको Haryana Caste Certificate Online process के बारे में बताते है. 

Article Name जाति प्रमाण पत्र हरियाणा 
विभाग राजस्व विभाग हरियाणा
राज्यहरियाणा
प्रक्रियाOnline 
अधिकारिक वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/
वर्ष2024
उद्देश्यSc,St, तथा OBC जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

OBC, ST,SC Caste Certificate Haryana 

हरियाणा राज्य के सभी नागरिक OBC,ST,SC caste Certificate Haryana के लिए अब online आवेदन कर सकते है. जहां इसके लिए पहले घंटो लाईन में खड़ा रहना पड़ता है. वही अब आप mobile या laptop की सहायता से आसानी से OBC, ST,SC Caste Certificate Haryana के लिए आवेदन कर सकते है. क्योंकि अब आप सरकार द्वारा जारी web portal eSeva.haryana.gov.in पर Visit कर caste certificate के लिए आवेदन के साथ साथ आप इसे download भी कर सकते है.

जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता 

अब हम आपको बताएंगे कि जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहा कहा होती है. तो इसका विवरण भी कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है.

  • जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता एक सरकारी दस्तावेज के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं.
  • इलेक्शन में सीटों में आरक्षण प्राप्त करने के लिए आप जाति प्रमाण पत्र का use कर सकते है.
  • अगर आपके पास जाति प्रमाण पत्र है तो आप इसका उपयोग कर आरक्षण प्राप्त कर सकते है .
  • छात्रवृति का लाभ लेने हेतु भी जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
  • जाति प्रमाण पत्र से आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ व आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
  • विभिन्न सरकारी दस्तावेजों को बनवाने के लिए भी आपके पास जाति प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है.

पात्रता

अगर आप जाति प्रमाण पत्र आवेदन कर रहे है , तो आप सबसे पहले इसकी पात्रता के बारे में जान लीजिए. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:

  • आवेदक को हरियाणा का स्थायी निवासी होना आवश्यक है.
  • Haryana Caste Certificate के लिए apply करने वाला व्यक्ति SC,ST,OBC  वर्ग का होना चाहिए..
  • जो भी व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र के लिए apply कर रहा है, वह राज्य निवासी डाटाबेस में शामिल हो.
  • अगर किसी भी व्यक्ति का निवासी डाटाबेस में नाम नहीं है तो वह अलग से निर्धारित आवश्यकता पूरा कर के ई-दिशा या ई-सेवा केंद्र में जाकर नाम दर्ज करा सकता है.

आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा जाति प्रमाण पत्र के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती हैं. जो इस प्रकार से है:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म
  • Passport size photograph
  • आवेदक का Id proof (पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि)
  • स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र
  • शैक्षणिक सर्टिफिकेट या mark sheet

हरियाणा ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं 

हरियाणा के जो भी निवासी हरियाणा ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं,  के बारे में जानना चाहते है . तो हम आपको इस Article के जरिए कुछ आसान सी process बताने जा रहे है. आपको इस process को Step by Step Follow करना है.

  • हरियाणा ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप सबसे पहले हरियाणा सरल पोर्टल की official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
  • दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का home Page Open होगा.
  • इस होम पेज पर आपको New User Register here के option पर click करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक new Page Open होगा.
  • अगर आप नए user है तो आप  इस home page पर दिए गए option “नया उपयोगकर्ता? रजिस्टर करें” पर Click करे और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें.
  • अब इसके बाद  आप login पेज पर अपना user name और पासवर्ड डालकर Login करें.
  • अब आपके सामने एक new Page open होगा. जिसमे आप “Apply for Services” के option पर click करें.
  • अब आपके सामने एक List open होगी, आप जिस भी सेवा के लिए online Apply करना चाहते हैं. आप उसको select करे. जैसे कि यहां जाति प्रमाण पत्र के लिए आप आवेदन कर रहे है. तो आप यहां जाति प्रमाण पत्र” सेवा को select करें.
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आएगा, यहां आप सभी मांगी गई जानकारियो को सही सही भरे. इसी के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को भी Upload कर ले.
  • सभी process पूरी करने के बाद आपको submit के option पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके application form की संबंधित अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी.
  • अधिकारी द्वारा verify होने पर आपका  जाति प्रमाण पत्र बनकर आ जाएगा.जिसे  आप अपनी तहसील में जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment