Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Happy Republic Day Wishes in Hindi 2024: गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

(Happy Republic Day in Hindi) जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि 26 जनवरी 2024 को भारत में 75 वे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी लोग अपने दोस्तों या परिवार जनों को गणतंत्र  दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं WhatsApp या Facebook के माध्यम से भेजते हैं. ताकि हम सभी लोग मिलकर गणतंत्र दिवस खुशी के साथ बना सके. ऐसे में यदि आप भी Republic Day Wishes In Hindi इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो’ आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं. आज के लेख में हम आपको Happy Republic Day Wishes in Hindi और साथ में Happy Republic Day Quotes in Hindi Republic Day Shayari भी आपके साथ शेयर करेंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा-

75वां गणतंत्र दिवस 2024

India Republic Day in Hindi

आर्टिकल का प्रकारगणतंत्र दिवस
आर्टिकल का नामगणतंत्र दिवस हार्दिक शुभकामनाएं 2024
साल कौन सा है2024
गणतंत्र दिवस कब मनाया जाएगा26 जनवरी को
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष में
क्यों मनाया जाता हैभारत का संविधान लागू हुआ था
संविधान कब लागू हुआ था26 जनवरी 1950 को
गणतंत्र दिवस पर निबंध 
Happy Republic Day Wishes

 26 जनवरी 2024 की शुभकामनाएं

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024


भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं, दें तुझको सब सम्मान।
भारत माता की जय, हैप्पी रिपब्लिक डे 2024

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की बधाई


इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना।
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

  हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
Happy Republic Day


फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती,
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है।
Happy Republic Day 2024

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती,
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है।
Happy Republic Day 2024


बचपन भी एक दौर था
गणतंत्र दिवस में एक शोर था
आज ना जाने क्या हो गया देश को
इंसानों में मजहबी बैर हो गया।
Gantantra Diwas Ki Shubhkamnaye


क्या बनाने आए थे और क्या बना बैठे,
कहीं मंदिर कहीं मस्जिद बना बैठे,
हमसे अच्छी जात तो उन परिंदों की है,
कभी मंदिर पे जा बैठे, कभी मस्जिद पे जा बैठे।
गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है।

गणतंत्र दिवस की बधाई

 मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।

याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,

हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

. भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

(Happy Republic Day Quotes in Hindi)

आइए हम अपने देश की स्वर्णिम विरासत को याद करें और भारत का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करें। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

मन में स्वतंत्रता, शब्दों में विश्वास, हृदय में गौरव। हमारी आत्माओं की यादें. आइए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र को सलाम करें

आइए शहीदों को उनके बलिदान के लिए सलाम करें और हमें आजादी दिलाने के लिए उन्हें धन्यवाद दें। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

हो सकता है कि सूर्य अपनी यात्रा के दौरान हमारे इस देश से अधिक स्वतंत्र, अधिक खुशहाल, अधिक सुंदर किसी भूमि पर जाए। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

नए भारत का उदय किसानों की झोपड़ी से, हल पकड़ने वाले से, झोपड़ियों से, मोची और मेहतर से हो। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

आइए हम सब मिलकर भारत में शांति, सद्भाव और प्रगति की यात्रा शुरू करें, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

यदि लोग आम हित के लिए लोकतंत्र का उपयोग करने में सक्षम नहीं हैं तो लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

आइए हम अपने देश की स्वर्णिम विरासत को याद करें और भारत का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करें। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

मन में आज़ादी, शब्दों में विश्वास, दिल में गर्व, आत्मा में यादें। आइए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र को सलाम करें

एक राष्ट्र, एक दृष्टि, एक पहचान। कोई भी राष्ट्र पूर्ण नहीं होता, उसे पूर्ण बनाने की आवश्यकता होती है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

गणतंत्र दिवस पर शायरी

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है।

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसपे है अभिमान

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…
किसी गजरे की खुश्बू को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ए भारत माँ,
मैं अपनी मा की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ

देखो गणतंत्र दिवस हैं आया
अंबेडकर ने जिस दिन सविंधान बनाया
26 जनवरी 1950 का वो दिन था
कन्याकुमारी से जम्मू तक गणतंत्र का दिन था
गाँधी, नेहरू, शास्त्री जी का उस दिन सपना सच हुआ
राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल कलाम सहित
समस्त भारत तब और आज भी गौरान्वित हुआ

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।

भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।

Republic Day Shayari

उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई,
हिन्द महासागर की लहरों में जबतक तरुणाई,
वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे,
भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।

भारतमाता तुम्हें पुकारे, आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का, चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा और मारना भी होगा
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।

देश में मेरी कैसी कहानी है, जिंदगी अपने देश पर लुटानी है,

लहू फौज का गिरने लगा है देश पर अपनी जान लुटानी है।

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता।

नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

बलिदानों का सपना जब सच हुआ,

देश तभी आजाद हुआ।

आज सलाम करे उन वीरों को,

जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ।

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,

हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे।

देश के लिए एक-दो तारीख नही,

भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।

FAQ’ गणतंत्र  दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Q. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं?

26 जनवरी को इसलिए गणतंत्र दिवस सेलेब्रेट किया जाता है, क्योंकि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था.

Q. गणतंत्र का मतलब क्या होता है?

इसका मतलब होता है कि एक देश में सरकार जनता के चुनाव द्वारा चुनी जाती है और जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को निभाना होता है। 

Q. 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज कौन फहराता है?

Ans. गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति शामिल होते हैं और वे झंडा फहराते हैं.

Leave a Comment