अगर आप बिहार राज्य के निवासी है, आपने नए Ration Card के लिए Apply किया है। और अब आप अपने Ration Card का Status check करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बिहार सरकार द्वारा नागरिकों की परेशानियों के समाधान हेतु एक Web Portal Launch किया है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही आसानी से EPDS Bihar Status 2024 देख सकते हैं। अधिकांश लोगो को इस बारे में जानकारी नहीं है। तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ही EPDS Bihar Status 2024 को check कर सकते है। ईपीडीएस बिहार स्टेट्स चेक करने के लिए आपको खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की Official Website epds.bihar.gov.in पर Visit करना होगा। इसके बाद आपको क्या करना है ,इसकी पूरी जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे। तो आइए जानते है इस बारे में ..
Also Read: बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें 2024
पीडीएस बिहार राशन कार्ड स्टेटस
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा नागरिकों के लिए मुख्य रूप से चार प्रकार के Ration Card की सुविधा प्रदान की गई है। 1.BPL 2.APL 3.AAY 4.annapurna। वही अगर बात करे पूरे बिहार राज्य में राशन कार्ड धारक के आंकड़ों के बारे में ,तो आपको बता दे कि बिहार में राशनकार्डधारी की कुल संख्या 17900511 है । वही अगर वर्तमान राशन कार्ड के लाभार्थी की बात करे तो उनकी कुल संख्या 87150763 है । इनमे PHH Ration Card की कुल संख्या 15607152 है। AAY Cards की संख्या 2293359 है। अगर आपने भी बिहार Ration Card के लिए Apply किया है और आप यह जानना चाहते है कि आपका नाम Ration Card में है या नही ।
पीडीएस बिहार राशन कार्ड स्टेटस देखने के लिए आप खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के Portal epds.bihar.gov.in पर जाए । पीडीएस बिहार राशन कार्ड स्टेटस देखने की पूरी Online प्रक्रिया हम आपको विस्तार से बताएंगे । तो PDS Bihar Ration Card Status के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े…
ये भी महत्पूर्ण है: बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करें
EPDS Bihar Status 2024
आर्टिकल Name | पीडीएस बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें |
विभाग | खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग |
राज्य | बिहार |
Mode of status check | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | epds.bihar.gov.in |
वर्ष | 2024 |
Toll free number | 18003456194 |
EPDS Bihar Status Check
बिहार राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राज्य के नागरिकों की पात्रता के अनुसार Ration Card वितरित किए जाते है। Ration Card के माध्यम से निर्धन और मध्यम वर्गीय परिवारों को उचित मूल्य पर गेहूं, चावल, केरोसिन ,तेल आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। इतना ही नही राज्य के नागरिक घर बैठे ही अपने Ration Card की स्थिति भी check कर सकते हैं। जी हां इसके लिए अब आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है । क्योंकि जिन लोगो ने भी बिहार Ration Card के लिए आवेदन किया है। वे अब अपने Ration Card का status घर बैठे ही अपने Mobile या laptop ke माध्यम से देख सकते है।
EPDS Bihar Status Check करने के लिए आपको बिहार खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के की website epds.bihar.gov.in पर visit करना होगा । इस link पर click करने के बाद आपको कुछ आसान सी steps को Follow करना है । इसके बाद आप आसानी से EPDS Bihar Status Check कर पाएंगे ।
पीडीएस बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पीडीएस बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में विस्तार से बताने वाले है । पीडीएस बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रोसेस को Follow करना है।
- पीडीएस बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की official website पर जाए।इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- अब official website की Home Page पर दिए गए ऑप्शन “RC online” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद इसके नीचे दिए गए ऑप्शन apply for Online Rc पर क्लिक करे।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने Ration card का पोर्टल ओपन होगा ।
- अब इस पेज पर दिया गया User name और password दर्ज करे।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज open होगा, जहाँ आपको “Application Status“ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने जिले का नाम, अनुमंडल, RTPS संख्या दर्ज करनी है ।
- अब अंत में, आपको Show के button पर क्लिक करना है । जैसे ही आप show पर click करते है तो आपके सामने बिहार राशन कार्ड स्टेटस खुल जाएगा। यहां से आप अपना पीडीएस बिहार राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर पाएंगे।
हमे आशा है कि हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आप ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड से जुड़ी अपनी कोई भी राय देना चाहते है ,तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में comment करके बता सकते है.