Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का जीवन परिचय: शिक्षा, राजनितिक सफर, राजघराना | Rajasthan Deputy CM Diya Kumari Biography in Hindi

Diya Kumari Biography in Hindi : दीया कुमारी ( Diya Kumari) आजकल राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है’ क्योंकि राजनीतिक के गलियारों में यह बात तेजी के साथ फैल रही है कि’ दीया कुमारी ( Diya Kumar) ज्न्हे राजस्थान की उप मुख्यमंत्री बनाया गया हैं. इस लेख में दीया कुमारी के जीवन परिचय, राजनीतिक सफर से जुडी जानकारी पढ़ेंगे। . Rajasthan Deputy CM Diya Kumari जयपुर राजघराने की राजकुमारी है. जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हाल के दिनों में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं और इस चुनाव में दीया कुमारी विद्याधर विधानसभा से का चुनाव जीत लिया है.इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को 71, हज़ार 368 वोट से  हराकर एक बार फिर विधानसभा पहुंची।

Deputy cm rajasthan

इस चुनाव में उन्हें 1 लाख 58 हज़ार 516 वोट मिले है। हम आपको बता दें कि साल 2013 में राजस्थान के सवाई माधोपुर से विधायक भी रह चुकी हैं. आप लोगों को मालूम होगा कि राजस्थान के चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर बीजेपी को वोट दिया है. ऐसे में बीजेपी की कोशिश होगी कि किसी महिला को मुख्यमंत्री बनाकर राज्य में महिलाओं को एक संदेश देना कि भाजपा हमेशा महिलाओं के हित के लिए काम करती है.

ऐसे में लोगों के मन में दीयाकुमारी के निजी जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता तेजी के साथ बढ़ रही है कि दीया कुमारी कौन है? ( Diya Kumari koun Hai)  diya kumari Education) अगर आप सभी सवालों के जवाब जाना चाहते हैं तो आज के लेख में हम आपको  Diya kumari Jeevan Parichay के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपसे शेयर करेंगे आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं आईए जानते हैं -:

राजस्थान के योगी “बालक नाथ” का जीवन परिचय 

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी कौन है | Rajasthan Deputy CM Diya Kumari

दीया कुमारी एक राजनेता और राजघराने से संबंध रखने वाली एक राजकुमारी है हम आपको बता दे की Diya भारत में ब्रिटिश राज के दौरान जयपुर रियासत के आखिरी शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती है. हाल के दिनों में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव हुए थे बीजेपी ने उन्हें विद्याधर सीट से उम्मीदवार बनाया था. जिसमें उन्हे विजय हासिल हुई है.आज के समय दीया कुमारी विद्याधर सीट से विधायक हैं. और 12 दिसम्बर 2023 को विधायक दल की बैठक में इन्हे डिप्टी सीएम चुना गया है. दीया कुमारी साल 2023 से पहले वह राजसमंद लोकसभा से सांसद थी. और साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक भी रही है. 

MLA Diya Kumari

दीया कुमारी की शिक्षा | CM Diya Kumari Education

राजकुमारी दीया कुमारी ने प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा दिल्ली एवं मुंबई के स्कूलों में लिया. राजकुमारी दीया कुमारी ने मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली, जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर से पढाई की. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वह भी ट्रेन चली गई जहां पर उन्होंने डेकोरेटिव आर्ट्स   सब्जेक्ट में  P.H.D के डिग्री प्राप्त की है.

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी कहा की है

दीया कुमारी राजस्थान के जयपुर घराने से संबंध रखती हैं. उनका जन्म 30 जनवरी 1971 को राजस्थान जयपुर में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2023 में 52 वर्ष है. उनका बचपन राजघराने में व्यतीत हुआ है. उनको किसी प्रकार की कमी नहीं थी’ और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. उनके माता-पिता का नाम महाराज सवाई भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी है.

दीया कुमारी का राजनितिक सफर | Diya Kumari Political Career

दीया कुमारी ने अपना राजनीतिक सफर 2013 में किया था राजनीति में लाने के पीछे वसुंधरा राजे सिंधिया का हाथ है  जयपुर में रैली के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी जॉइनिंग किया उसे समय नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे ‘और इसी रैली में राजवर्धन सिंह राठौड़ ने भी भारतीय जनता पार्टी जॉइनिंग कर लिया था  इसके बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें माधोपुरसे विधानसभा का प्रत्याशी बनाया था और वहां पर उन्हें जीत हासिल हुआ था. 2019 में पार्टी ने उन्हें राजसमंद  लोकसभा से प्रत्याशी बनाया था.जहां उन्हें जीत हासिल हुई थी.

इसके अलावा उन्होंने वर्तमान 2023 में एमएलए का चुनाव  लड़ा था इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को 71, हज़ार 368 वोट से  से हराया हैहै.प्रिंस दीया कुमारी फाउंडेशन स्टोर भी है.जिसे वह अपनी बेटी और बेटे के साथ मिलकर चलती हैं.

दीया कुमारी का परिवार | MLA Diya Kumari Family

पिता का नाम (Diya Kumari Father Name)स्वर्गीय श्री ब्रिगेडियर भवानी सिंह
माता का नाम (Diya Kumari Mother Name)श्रीमती पद्मिनी देवी
पति का नाम ( Husband Name)नरेंद्र सिंह
बच्चे 2 बेटे 1 बेटी
बेटी का नाम (Diya Kumari Daughter)राजकुमारी गौरवी कुमारी
बेटों का नाम (Diya Kumari Son)पद्मनाभ सिंह, महाराजा लक्षराज प्रकाश सिंह

दीया कुमारी के पति का नाम

दीया कुमारी के पति का नाम नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) है, हालांकि उनके पति का राजघराने से कोई संबंध नहीं है. जब उन्होंने नरेंद्र सिंह से शादी की तो’ पिता ने इसका विरोध किया था. हालांकि बाद में पिता ने उनके शादी को स्वीकृति  दे दीया था. 2018 में दीया कुमारी अपने पति से अलग हो चुकी हैं . बताया जाता है की नरेंद्र सिंह राजमहल के CA थे।

दीया कुमारी के कॉन्टेक्ट नंबर

दीया कुमारी के साथ अगर आप संपर्क करना चाहते हैं तो उनका कांटेक्ट नंबर उपलब्ध है जिस पर आप फोन कर कर उनसे बातचीत कर सकते हैं उनका कांटेक्ट नंबर क्या है उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं-

09829050077  l diyakumarioffice@gmail.co 02952-221467/222467

दीया कुमारी के सोशल मीडिया लिंक

instagramClick here
facebookClick here
Twitterclick here

FAQ’s Diya Kumari Biography in Hindi

Q. दीया कुमारी की उम्र कितनी है?

Ans. दीया कुमारी की उम्र अभी 2023 में 52 वर्ष है.

Q. दीया कुमारी किसकी बेटी है?

Ans. वर्तमान महारानी दीया कुमारी जयपुर के पूर्व महाराजा भवानी सिंह और रानी पद्मिनी देवी की इकलौती संतान है.

Q. दीया कुमारी की मां कौन है?

Ans. दीया कुमारी की मां का नाम पद्मिनी देवी है जो की जयपुर की पूर्व महाराजा भवानी सिंह की पत्नी है.

Q. वर्तमान में जयपुर की रानी कौन है?

Ans. वर्तमान में जयपुर की रानी दीया कुमारी है जो महाराजा भवानी सिंह और रानी पद्मिनी देवी  एकमात्र संतान है.

Q. दीया कुमारी कौन से राजशाही परिवार से हैं?

Ans. दीयाकुमारी जयपुर राजशाही परिवार से संबंध रखती है.

Leave a Comment