Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Death Certificate Uttarakhand Kaise Banaye :मृत्यु प्रमाण पत्र उत्तराखंड ऑनलाइन अप्लाई करें

मृत्यु प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है. जब किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, और अगर उस व्यक्ति के नाम पर कोई Bank Account या फिर कोई भी सरकारी दस्तावेज से जुड़े जो भी कार्य होते है , इसके लिए Death Certificate की आवश्यकता होती ही हैं. आपको बता दे कि व्यक्ति की मृत्‍यु के बाद यह मृत्यु प्रमाण पत्र मृतक के परिवार को दिया जाता है. अगर आप उत्तराखंड राज्य के निवासी है और आप किसी अपने मृतक परिजन का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना चाहते है, तो इसके लिए अब आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से मृतक का Death Certificate Uttarakhand के लिए online आवेदन कर सकते है.

इसके लिए हम आपको इस Article के जरिए मृत्यु प्रमाण पत्र उत्तराखंड 2024 से जुड़ी कुछ विशेष जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में…

उत्तराखंड विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनायें

मृत्यु पंजीकरण पोर्टल उत्तराखंड  

उत्तराखंड राज्य के जो भी नागरिक अपने किसी मृतक परिजन के परिवार के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं. तो इसके लिए अब आपको कही भी जाने की जरूरत नही है क्योंकि अब उत्तराखंड सरकार द्वारा नागरिकों के लिए मृत्यु पंजीकरण पोर्टल उत्तराखंड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इस Portal के तहत आप घर बेठे ही अपने Mobile या Laptop के माध्यम से Death certificate के लिए Apply कर सकते है. इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो इसे download भीं कर सकते है. तो चलिए हम आपको इस पोर्टल की पूरी जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाएंगे.

Death Certificate Uttarakhand
Article Name मृत्यु प्रमाण पत्र उत्तराखंड 2024
लाभार्थीउत्तराखंड के सभी नागरिक
राज्यउत्तराखंड 
प्रक्रियाOnline 
अधिकारिक वेबसाइट https://eservices.uk.gov.in/edistrict/public/Download.aspx 
उद्देश्य मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना
वर्ष2024

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए 

अब जानने वाली बात तो ये है कि मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए. वैसे अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते हैं. तो मृत्यु प्रमाण पत्र ने लगने वाले दस्तावेजों का विवरण कुछ इस प्रकार निम्नलिखित हैं:

  • आवेदक का पहचान प्रमाण 
  • राशन कार्ड 
  • मृत व्यक्ति का पहचान प्रमाण
  • मृतक की Passport Size Photo 
  • श्मशान की रसीद
  • अस्पताल से जारी मृत्यु का कारण प्रमाण पत्र.
  • FIR copy (दुर्घटना के कारण मृत्यु के मामले में)
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • शपथ पत्र
  • आवेदन करते समय कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है तो आपके पास भुगतान करने का कोई साधन उपलब्ध होना चाहिए. 

Death Certificate Form Uttarakhand 

जो भी आवेदक अपने परिवार में किसी भी मृतक परिजन के लिए आवेदन करना हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले Death Certificate Form Uttarakhand भरना होगा. वही अगर आप Offline Apply करना चाहते है, तो आप अपने इलाके के जिला कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण Form प्राप्त कर apply कर सकते है. हालाकि हम यहां आपको आपकी सुविधा के लिए Death Certificate Form Uttarakhand PDF Form उपलब्ध करवा रहे है . इसके लिए आप यहां नीचे दिए Link पर click करके इसे Download कर सकते है. 

Death Certificate Form:

उत्तराखंड मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

आप में से बहुत से लोग यह जरुर जानना चाहते होंगे कि मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं, तो आपके लिए हम यहां Death Certificate Uttarakhand Online Apply करने की पूरी Process को विस्तार से बताने जा रहे है. आपको इस Process को Step by Step Follow करना है . 

  • उत्तराखंड मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस विभाग की Official Website पर जाना होगा. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
  • अगर आप ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के new User  हैं, तो  आपको सबसे पहले अपना Registration करना होगा.
  • इसके लिए आप home page पर दिए गए option “रजिस्ट्रेशन” पर Click करे.
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलेगा. इस आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी को आप सही सही भरे. इसके बाद आप इसे submit करे.
  • अब आपको अपना ID और Password मिल जाएगा.
  • अब आप इस Id और password के माध्यम से Official Website पर login करे.
  • अब आप खुले हुए नए page पर आप  “Register Birth and Death” option पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक और new page open होगा, यहां दी गई सभी आवश्यक जानकारी को सही सही भरकर और फिर “Submit” बटन पर click करें.
  • अब यहां दिए गए online भुगतान के option पर click करे. यहां पर आप आवेदन शुल्क का भुगतान online mode से कर सकते है.
  • भुगतान करने के साथ साथ ही आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा . तो इस तरह आप आसानी से उत्तराखंड मृत्यु प्रमाण पत्र बना सकते है.

Leave a Comment