Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Death Certificate Haryana 2024: हरियाणा में मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

अन्य सभी सरकारी दस्तावेजों की तरह ही मृत्यु प्रमाण पत्र भी एक आवश्यक दस्तावेज है. क्योंकि Death certificate किसी भी व्यक्ति की मृत्यु को प्रमाणित करता हैं. इसकी जरूरत किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए होती हैं. हरियाणा के जो भी निवासी अपने किसी मृतक परिजन का Death Certificate बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए अब उन्हे किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से मृत्यु प्रमाण पत्र हरियाणा 2024 के लिए Online Apply कर सकते है. तो आइए हम आपको death certificate Haryana से जुड़ी कई विशेष जानकारियां आपके साथ share करने जा रहे है. इनके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े..

हरियाणा आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

मृत्यु पंजीकरण पोर्टल हरियाणा

हरियाणा राज्य में नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के Online Portal की शुरुआत की गई है. जिसके माध्यम से आप घर बेठे ही किसी भी सरकारी Certificate के लिए आवेदन कर सकते है. इसी तरह का Portal Death certificate के लिए भी launch किया गया है. इस मृत्यु पंजीकरण पोर्टल हरियाणा के माध्यम से आप online death certificate बनाने के साथ साथ इसे download भी कर सकते है. इसी के साथ आपको बता दे कि मृत्त्यु प्रमाण पत्र का उपयोग संपत्ति एवं संपत्ति के विनिमय के लिए,पेंशन के लिए आवेदन करने ,बीमा लाभों का दावा करने,कानूनी एवं आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है.तो आइए जानते है इस बारे में भी…

Article Name मृत्यु प्रमाण पत्र हरियाणा 2024
लाभार्थीहरियाणा के सभी नागरिक
राज्यहरियाणा 
प्रक्रियाOnline 
अधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in
उद्देश्य मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना
वर्ष2024

हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए

अगर आप किसी मृतक परिजन का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है , तो इसके लिए आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या चाहिए . तो हम आपको यहां सभी दस्तावेजों की जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं.

  • आवेदक का पहचान प्रमाण (pan card / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट)
  • राशन कार्ड 
  • मृत व्यक्ति का पहचान प्रमाण (पैन कार्ड/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट)
  • मृतक की Passport Size Photo 
  • श्मशान की रसीद
  • अस्पताल से जारी मृत्यु का कारण प्रमाण पत्र।
  • FIR copy (दुर्घटना के कारण मृत्यु के मामले में)
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • शपथ पत्र

Death Certificate form Haryana 

जिन भी हरियाणा के नागरिक मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले Death Certificate Form Haryana भरना होगा. वही अगर आप Offline Apply करना चाहते है तो आप अपने इलाके के जिला कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण Form प्राप्त कर apply कर सकते है. हालाकि हम यहां आपको आपकी सुविधा के लिए Death Certificate Form Haryana PDF Form उपलब्ध करवा रहे है . यहां नीचे दिए Link पर click करके आप इसे Download कर सकते है. 

हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं 

अगर आप भी हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है. तो हम आपको यहां हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र की पूरी process विस्तार में बताने जा रहे है . आप इस process को  Step by Step Follow करे.

  • हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप सबसे पहले मृत्यु प्रमाण पत्र की Official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर Click करे
  • अगर आप नए user है तो आप  इस Home Page पर दिए गए Option “नया उपयोगकर्ता? रजिस्टर करें” पर Click करे और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें.
Death certificate Haryana
  • अब इसके बाद  आप login पेज पर अपना user name और पासवर्ड डालकर Login करें.
  • अब आपके सामने एक New Page Open होगा. जिसमे आप “Apply for Services” के Option पर Click करें.
  • अब आपके सामने एक List Open होगी, आप जिस भी सेवा के लिए Online Apply करना चाहते हैं. आप उसको select करे. जैसे कि यहां मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आप आवेदन कर रहे है. तो आप यहां मृत्यु प्रमाण पत्र” सेवा को select करें.
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आएगा, यहां आप सभी मांगी गई जानकारियो को सही सही भरे. इसी के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को भी Upload कर ले.
  • सभी दस्तावेज upload करने के बाद आप इस आवेदन फॉर्म को submit  करे.
  • Submit करने के बाद आपको एक Receipt मिलेगी, जिसमें आपके आवेदन की स्थिति एवं application number होगा. जिसे आप  download करके print out निकाल सकते हैं.
  • तो इस तरह से आप आसानी से घर बैठे ही हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.

Leave a Comment