प्रत्येक राज्य में हर साल राशन कार्ड लोगों की आय के आधार पर जारी किया जाता है। राज्य के सभी नागरिक यह जानते है कि Ration Card उनके लिए कितना उपयोगी दस्तावेज है। वही अगर हम बात करे बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 की तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिहार राशन कार्ड खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (EPDS Bihar) द्वारा जारी किया जाता है। जिन लोगो ने भी Bihar Ration Card List 2024 में राशन कार्ड का आवेदन किया है और अगर अपना नाम वह इस सूची में देखना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे ही अपना नाम बड़ी ही आसानी से बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 में देख सकते है।
अब आपके दिमाग में यह प्रश्न जरूर उठ रहा होगा कि आखिर घर बैठे कोई कैसे यह सब कर सकता है ।तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको EPDS Bihar Ration Card List 2024 से संबंधित विस्तारपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने वाले है इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े ….
Bihar Ration Card List 2024
बिहार में राशन कार्ड का प्रबन्धन बिहार राज्य खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (EPDS Bihar) सरकार द्वारा किया जाता है। बिहार सरकार ने चार प्रकार के राशन कार्ड परिवारों को जारी किया गया है । BPL Ration Card Bihar, APL Ration Card, अन्त्योदय अन्न योजना, अन्नपूर्ण राशन कार्ड। बिहार राज्य में कुल राशन कार्ड संख्या 1,89,48,802 है। वही अगर वर्तमान राशन कार्ड के लाभार्थी की बात करे तो उनकी कुल संख्या 1,01,97,008 है । अब बात करते है Bihar Ration Card List की तो आपको बता दे कि अगर आप बिहार राज्य के नागरिक है और आपने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए apply किया है, और आप जानना चाहते है कि आपका EPDS Bihar Ration Card List में आया है या नहीं तो
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस पूरी प्रक्रिया को सरल और सटीक भाषा में बताएंगे ,जिससे आप भी घर बैठे ही आसानी से Bihar Ration Card List में अपना नाम देख पाएंगे ।
EPDS Ration Card List 2024
आर्टिकल Name | बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग , बिहार, पटनाबिहार सरकार |
राज्य | बिहार |
Name of the Portal | ePDS Portal |
Toll Free HelpDesk No | 18003456194,1967 |
साल | 2024 |
नागरिक आपूर्तियां | Old secretariat building patna,bihar 800015 |
आधिकारिक वेबसाइट | epds.bihar.gov.in |
नई राशन कार्ड लिस्ट बिहार
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा साल 2024 की नई राशन कार्ड लिस्ट (New Ration Card List) को जारी कर दिया गया है। जिन लोगो ने साल 2024 में राशन कार्ड के लिए Apply किया है. उनका नाम इस Ration Card List में है या नहीं ,यह जानने के लिए आपको अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि अब आप घर बैठे ही खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की official website के माध्यम से नई राशन कार्ड लिस्ट बिहार देख सकते है। तो आइए हम आपको नई राशन कार्ड लिस्ट बिहार के बारे विस्तार से बताते है ।
epds Bihar Ration Card List
अब खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट epds bihar पर नई राशन कार्ड लिस्ट उपलब्ध है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक घर बैठे अपने Mobile के द्वारा ऑनलाइन सूची में अपना नाम चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगो को epds Bihar Ration Card List के बारे में जानकारी ना होने के कारण इनसे मिलने वाले लाभों से वंचित रह जाते है।epds Bihar Ration Card List देखने के लिए आपको बिहार राशन कार्ड की official website sfc.bihar.gov.in पर जाना होगा ।इसके बाद कुछ आसान सी स्टेप्स follow करके आप epds Bihar Ration Card List की प्रक्रिया के बारे में पूरी तरह जान पाएंगे।
बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें
अब हम आपको बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे । जिससे आप अपना नाम बिहार राशन कार्ड में अपना नाम आसानी से अपने mobile के माध्यम से घर बैठे ही देख पाएंगे ।आपको बस नीचे दी गई process को follow करना है। आइए जानते है इस बारे में …..
- सबसे पहले आपको बिहार राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति की official website पर जाना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का होम पेज open होगा।
- इस पेज पर आपको राशन कार्ड डिटेल और लिस्ट देखने लिये RCSM Report के option पर क्लिक करे।
- RCSM Report के option पर क्लिक करते ही आपके सामने district का option आएगा। यहाँ दिए गए ड्राप बॉक्स में आपको सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी ।इसके लिए आपको ALL ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने बिहार के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी।
- इन जिलों के लिस्ट में आपको जिले Rural और Urban यानी कि ग्रामीण और शहरी List आएगी।
- अब इसमें आपको क्षेत्र को Select करना होगा। ग्रामीण या शहरी किसी एक को चुने जो भी लिस्ट आप देखना चाहते है ।
- ग्रामीण या शहरी क्षेत्र चुनने के बाद आपके सामने एक नई लिस्ट खुलेगी।
यहां से आप जिस भी ब्लॉक से है उसे सेलेक्ट करें ।
- ब्लॉक select करने के बाद आपके सामने पंचायत की लिस्ट खुलेगी ।
- यहाँ अपनी ग्राम पंचायत या जिस पंचायत की आपको लिस्ट देखनी है उसका चयन करें।
- पंचायत select करने के बाद आपके सामने पंचायत में जितने गांव है इन सभी की एक लिस्ट आपके सामने आ जायेगी,यहाँ से आप अपना गांव select करें।
- Village का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने सरकारी राशन की दुकानदारों की list आ जाएगी।
- इसमें अब दुकानदार का नाम की list आ जाएगी । अब आप दुकानदार के नाम पर click करना है ।
- दुकानदार का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड लाभार्थियों की list दिखाई देगी।
- अब आपका अपने परिवार के मुखिया का नाम search करे और राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा।
- राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जाएगी।
तो इस तरह आप बिहार राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते हैं।