Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के योगी “बालक नाथ” का जीवन परिचय : भावी CM राजस्थान? शिक्षा, राजनितिक सफर, उम्र, तिजारा, अलवर सांसद की जीवनी

Baba Balak Nath Biography in Hindi: राजस्थान विधानसभा के चुनाव ( Rajasthan Assembly Election 2023) में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है . ऐसे में बीजेपी में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? उसको लेकर मंथन का दौर जारी है. मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदारों में बाबा बालक नाथ ( Baba Balak Nath) का नाम भी तेजी के साथ चर्चा का विषय बना हुआ है. हम आपको बता दें कि बाबा बालक नाथ (Baba Balak Nath) को राजस्थान में हिंदुत्व का पोस्टर बॉय का कहा जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी राजस्थान में उन्हें मुख्यमंत्री बन सकती है. राजस्थान के बाबा बालक नाथ अपने बयानों के लिए भी सुर्खियां बटोरते हैं.

Rajasthan में विधानसभा के रिजल्ट होने के बाद दिल्ली के सेंट्रल लीडरशिप ने उन्हें दिल्ली बुलवाया था. जहां उनकी मुलाकात अमित शाह से हुई थी. ऐसे में राजनीति में अटकलें का बाजार गर्म है कि’ उन्हें राजस्थान जैसे महत्वपूर्ण राज्य का मुखिया बनाया जा सकता है यही वजह है कि आज हर एक कोई उनके जीवन परिचय के बारे में जानना चाहता है कि बाबा बालक नाथ कौन है?  ( Baba Balak Nath koun Hai) (Baba Balak Nath Education ) इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Baba Balak Nath Jeevan Parichay के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपसे हम साझा करेंगे इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि बाबा बालक नाथ बायोग्राफी |  Baba Balak Nath Contact Number | इन सभी सवालों का जवाब हम अपने लेख से देने का हर संभव प्रयास करेंगे चलिए जानते हैं-

Baba Balak Nath Biography in Hindi

राजस्थान में बाबा बालक नाथ कौन है?

Baba Balak Nath राजस्थान के राजनीतिक में एक जाना माना हिंदुत्व वादी राजनेता है . राजस्थान में लोग उन्हें योगी कहते हैं.  बता दे कि उन्होंने राजस्थान के विधानसभा के चुनाव में उन्होंने राजस्थान के तिजारा से विधानसभा का चुनाव लड़ा है जहां पर 38 प्रतिशत से अधिक आबादी मुस्लिम के इसके बावजूद भी वहां पर उन्होंने प्रचंड वोटों के साथ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इमरान खान को 6,173 वोटों से से हराया है. इस चुनाव में बाबा बालक नाथ ( Baba Balak Nath) को कुल मिलाकर 1,10,209 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस के इमरान खान को 1,04,036 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा. बाबा बालक नाथ अलवर से सांसद भी हैं राजस्थान के CM के Race में उनका नाम भी चल रहा है.

बालकनाथ हरियाणा के रोहतक में स्थित बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर के महंत चांदनाथ के शिष्य रहे हैं. वो महंत चांदनाथ बेहद गरीबी लोगों में शेख है बाबा बालक नाथ नाथ संप्रदाय से आते हैं .जिस संप्रदाय से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Aditya Nath आते हैं.

राजस्थान के बालक नाथ का जीवन परिचय | Baba Balak Nath Biography in Hindi

बाबा बालक नाथ का जन्म 16 अप्रैल 1984 को राजस्थान के कोहराना जिले में हुआ था इनके पिता का नाम सुभाष यादव और माता का नाम उर्मिला देवी है। इनका नाम बाबा खेतानाथ ने गुरमुख रखा था। 6 साल की उम्र में महंत बालक नाथ मत्स्येंद्र महाराज आश्रम में उन्होंने अपना बचपन व्यतीत किया इसके बाद बालक नाथ को महंत चांदनाथ के साथ हनुमानगढ़ जिले के नाथावली थेरी गांव में एक मठ में भेज दिया गया। यहां पर काफी लंबे समय तक उन्होंने अपना जीवन व्यतीत किया और फिर 2016 को महंत चांदनाथ ने एक उत्तराधिकारी समारोह आयोजित किया था जहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा रामदेव को भी आमंत्रित किया था जिसके बाद उन्होंने इस समारोह में महंत बालक नाथ को अपना  उत्तराधिकारी घोषित किया.महंत बालक नाथ Mahant Baba Balak Nath )  रोहतक में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी है।

बालक नाथ की शिक्षा | Balak Nath Education

बाबा बालक नाथ की शिक्षा के बारे में बात करें तो उसके बारे में कोई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है . हालांकि 6 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना घर त्याग दिया था इसके बाद उन्होंने कई धार्मिक ग्रंथो का अध्ययन किया है .इसके अलावा जब उन्होंने चुनाव के दौरान चुनाव आयोग में अपना हलफनामा नामा जमा किया था तो उसमें उन्होंने अपना विवरण दिया था कि वह 12वीं पास है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कौन थे

बालक नाथ का राजनितिक कैरियर | Balak Nath Political Career

महंत बालक नाथ का राजनीतिक करियर 2019 में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया था.उसे दौरान उन्हें पार्टी की तरफ से अलवर सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया था. जहां पर उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था. इसके बाद राजस्थान की राजनीतिक में उन्हें बाबा के रूप में लोग जानने लगे. 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके सीट पर योगी आदित्यनाथ भी आए थे. जिन्होंने महंत बालक नाथ के लिए चुनाव प्रचार किया था. बाबा बालक नाथ के कपड़ों के वेशभूषा बिल्कुल योगी आदित्यनाथ की तरह है इसलिए राजस्थान के लोग उन्हें राजस्थान का योगी भी कहते हैं. राजस्थान में हिंदुत्व वादी फायर ब्रांड नेताओं में Balak Nath गिनती की जाती है. हाल फिलहाल राजस्थान में विधानसभा के चुनाव हुए हैं.इस चुनाव में पार्टी ने उन्हें तिजारा सीट से विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया था.जहां पर उन्होंने उन्होंने जीत हासिल की है.

महंत बालकनाथ के बारे में

  • बाबा बालकनाथ की उम्र 39 साल है. राजस्थान बीजेपी के फायरब्रांड नेता. वह राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से जीते हैं   हालांकि विधानसभा का चुनाव लड़ने से पहले वह राजस्थान के अलवर से सांसद भी रह चुके हैं.
  • बाबा बालकनाथ उसी नाथ संप्रदाय से आते हैं, जिससे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आते हैं अगर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में नाथ संप्रदाय के पीठ गोरखधाम के महंत हैं’ तो बाबा बालकनाथ हरियाणा के रोहतक में मस्तनाथ मठ के महंत हैं.
  • बाबा बालक नाथ का जन्म एक यादव परिवार में हुआ था लेकिन 6 वर्ष की उम्र में इनका मन आध्यात्मिकता की तरफ चला गया .
  • राजस्थान में उन्हें हिंदुत्ववादी फायर ब्रांड नेता मनाया जाता है वह अपने बयान में हमेशा हिंदुओं के बारे में बात करते हैं और जब वह चुनाव का नामांकन करने आए थे तो’ अपने साथ बुलडोजर लेकर आए थे और चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि आप यहां भी बुलडोजर चलेगा.

राजस्थान के योगी | Rajasthan Ke Yogi Balak Nath

बाबा बालक नाथ को राजस्थान का योगी भी कहते हैं। इसके पीछे की वजह है कि’ इनका पहनने का वेशभूषा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से काफी मिलता-जुलता है. यही कारण है कि इन्हें राजस्थान के योगी भी कहा जाता है. बता दे की बाबा बालक नाथ राजस्थान के अलवर से सांसद हैं. इसके अलावा 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने इन्हें तिजारा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ाया था. जहां पर उन्होंने  कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान खान को 6173 वोटो से हराया है’ और उन्होंने इस पर बयान भी दिया था कि आप लोगों ने इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखा है.जिसमें इमरान खान को मैंने हराया है.उनका यह बयान काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

संत बालकनाथ के कॉन्टेक्ट नंबर

संत बालक नाथ से अगर आप संपर्क करना चाहते हैं तो उनका कांटेक्ट नंबर भी उपलब्ध है जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं

  • बाबा बालक नाथ मोबाइल नंबर– 9929491894, 9215312333
  • बाबा बालक नाथ व्हाट्सएप नंबर:, 9215312333
  • बाबा बालक नाथ ईमेल:
  • yogibalaknath19@gmail.com , mpalwar19@gmail.com

बालक नाथ के सोशल मीडिया लिंक

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Baba Balak Nath Biography in Hindi

Q. बाबा बालक नाथ के गुरु कौन थे?

Ans. बाबा बालक नाथ के गुरु चांदनाथ माने जाते हैं.

Q. बालकनाथ कौन है?

Ans .अलवर से लोकसभा सांसद बाबा बालक नाथ रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ के प्रमुख हैं। वह विधानसभा चुनाव में तिजारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार थे। ‘राजस्थान के योगी’ के नाम से मशहूर बालकनाथ बाबा मस्त नाथ मठ के आठवें ‘महंत’ (मठ के मुख्य पुजारी माने जाते हैं.

Q बाबा बालक नाथ की उम्र कितनी है?

Ans. बाबा बालक नाथ की उम्र 2023 के मुताबिक 39 साल है.

Leave a Comment