Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Atal Pension Yojana Statement 2024 ऑनलाइन कैसे चेक करें | (APY Status)

हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा Atal Pension Yojana (APY) की शुरुआत की गई है। 1 जून 2015 को शुरू की गई Atal Pension Yojana के तहत जो भी नागरिक 60 वर्ष या इससे ऊपर है । उन्हे 1000 रूपये से लेकर 5000 तक की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी । जिसके चलते नागरिकों को वृद्धावस्था में रोजमर्रा के खर्चों के निर्वहन के लिए किसी अन्य पर आश्रित नही रहना पड़ेगा । खैर अटल पेंशन योजना के बारे में तो आपने जान ही लिया है । लेकिन क्या आप यह जानते है कि Atal Pension Yojana Statement 2024 कैसे चेक कर सकते है?

अगर आपका जवाब ना है, तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए ही लिखा गया है। तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Atal Pension Yojana Statement चेक करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताने जा रहे है । इसके लिए आपसे निवेदन है कि इस Article को आप अंत तक जरूर पढ़ें…

Atal Pension Yojana Statement 2024

केंद्र सरकार द्वारा आए दिन तरह तरह की नई योजनाएं शुरू की जाती है। जिससे राज्य के नागरिकों का अधिक से अधिक लाभ हो सके। इसी योजना में शामिल है अटल पेंशन योजना । Atal Pension Yojana के तहत देश के सभी नागरिक कम निवेश के साथ अपने परिवार के लोगो का भविष्य Secure कर सकते हैं। आपको बता दे कि हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान Atal Pension Yojana से जुड़ने वाले सदस्यों का आंकड़ा 1.19 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं इस योजना के तहत कुल ग्राहक संख्या 1.35 करोड़ से ज्यादा हो गई है। अगर आप भी Atal Pension Yojana का लाभ उठा रहे हैं। तो आपका यह जानना बेहद जरूरी है, कि किस तरह आप अटल पेंशन योजना स्टेटमेंट देख सकते हैं।

सरकार ने अटल पेंशन योजना स्टेटमेंट check करने के लिए एक Online Portal Launch किया है। जिसके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे ही Atal Pension Yojana Statement देख सकते है। तो आइए बताते है आपको इस बारे में …

ये भी उपयोगी लेख है:- अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है: कितनी पेंशन मिलेगी सब जाने

Atal Pension Yojana Status 2024

Article Name Atal Pension Yojana Statement कैसे चेक करें
किसकी योजना हैकेंद्र सरकार 
लाभार्थीदेश के सभी वृद्ध नागरिक
वर्ष2024
शुरुआत01 जून 2015
उद्देश्य वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php

Atal Pension Yojana Statement Online 

अगर आप Atal Pension Yojana Statement Online चेक करना चाहते है तो आपको NSDL e-gov की Official website https://www.npscra.nsdl.co.in/पर visit करना होगा।  इसे आप अपने Mobile या Laptop की सहायता से open कर सकते है। अधिकांश लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होने के कारण कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन  अब हम आपको इस Article के जरिए Atal Pension Yojana Statement Online चेक करने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं । इसे Follow करके आप आसानी से घर बैठे ही अटल पेंशन योजना स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Atal Pension Yojana Statement 2024 कैसे चेक करें

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताएंगे कि Atal Pension Yojana Statement कैसे चेक करें। तो Atal Pension Yojana Statement check करने की Process के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए steps को ध्यानपूर्वक Follow करें।

  • Atal Pension Yojana Statement check करने के लिए आप सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  • इस link पर क्लिक करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज Open होगा।
  • इसके बाद आप  ‘एपीवाई e-PRAN/Transaction Statement View’ ऑप्शन पर click करें।
  • इस पर click करने के बाद आपके सामने एक और new page open होगा।
  • अब आप यहां इच्छानुसार ‘प्रैन के साथ’ या ‘प्रैन के बिना’ का option select कर सकते हैं।
  • अगर आपने ‘प्रैन के साथ’ option को select किया है, तो आपको यहां अपना PRAN और बैंक अकाउंट नंबर fill करना होगा। 
  • और अगर आपने ‘प्रैन के बिना’ Option को select किया है, तो यहां आपको यूजर का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और जन्म तिथि भरनी आवश्यक होगी।
  • सभी जानकारी fill करने के बाद आप ई-प्रैन व्यू या लेन-देन की स्टेटमेंट में से किसी एक को select करे।

अब दिए गए कैप्चा कोड को सही तरीके से भर कर ‘Submit’ option पर क्लिक करें।

  • APY ई-प्रैन से आप अपने APY ई-कार्ड का जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने एपीवाई के पेंशन के शुरू होने की तारीख, पेंशन के लिए select की गई राशि और APY सर्विस प्रोवाइडर, आदि के बारे में भी जान सकते हैं।
  • वही लेनदेन की स्टेटमेंट आपको आपकी APY सहयोग राशि के बारे में जानकारी मिलेगी, जो आपने मासिक, त्रैमासिक या अर्धवर्षीय आधार पर जमा की होगी। इसके साथ ही आपको एपीवाई में आपके खाते में संपूर्ण सहयोग राशि की भी जानकारी मिलेगी।
  • इसी के साथ ही आप नॉमिनी का नाम, पेंशन राशि और किसी विशेष वित्तीय वर्ष में जमा की गई राशि के बारे में भी जान सकते हैं

तो इस तरह आप Atal Pension Yojana Statement आसानी से घर बैठे ही अपने Mobile के माध्यम से ही चेक कर सकते है। इसके अतिरिक्त  आप अटल पेंशन योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी या पूछताछ के लिए नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर  contact भी कर सकते हैं।

APY Helpline Number

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए APY Toll-free Number पर कॉल कर सकते है।

Toll free number For APY Subscriber – 1800 889 1030

अटल पेंशन के उपयोगी भाग

गरीब पेंशन योजना क्या हैअटल पेंशन योजना कैलकुलेटर 2024
अटल पेंशन योजना विवरण देखेंअटल पेंशन योजना के लाभ एवं नियम 2024
18 से 40 वर्ष के युवाओं के लिए लाभप्रद पेंशन योजनाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
सुकन्या समृद्धि योजनाजीवन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें

1 thought on “Atal Pension Yojana Statement 2024 ऑनलाइन कैसे चेक करें | (APY Status)”

  1. श्री मान मेरा apy ka ac he or me 60 yr ka ho chu ka hu mera whidrol ke se kru muje peso ki jarurat he mera total jma 53000 / he mene Apy mobi app se chek krta hu please mere ko payment kese Lena he mene bhut bar likha par koe javab nhi mila

    Reply

Leave a Comment